spot_img

Mirzapur: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार होम्योपैथिक चिकित्सक की मौत

मीरजापुर:(Mirzapur) देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भटौली गांव स्थित यादव बस्ती के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार होम्योपैथिक चिकित्सक (Bike riding homeopathic doctor) की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त कराकर शव पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया।

विंध्याचल थाना क्षेत्र (Vindhyachal police station area) के महुवारी कला गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक राज नारायण पाल (59) पिछले दो वर्षों से वाराणसी में कार्यरत थे। रविवार की देर शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर वाराणसी से घर लौट रहे थे। रास्ते में भटौली गांव स्थित यादव बस्ती के पास सड़क पर आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार चिकित्सक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गुरसंडी चौकी पुलिस ने शिनाख्ता कराकर परिजन को घटना की जानकारी दी।

मृत चिकित्सक के पुत्र सुभाष ने बताया कि 11 माह बाद उसके पिता सेवानिवृत्त होने वाले थे। रविवार को वाराणसी से लौटते समय में रास्ते में हादसा हो गया।

देहात कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि पिकअप की टक्कर से बाइक सवार होम्योपैथिक चिकित्सक की मौत हो गई। परिजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

New Delhi : निसान ने गगन मंगल को भारत में अपना हेड ऑफ कम्युनिकेशंस नियुक्त किया

नई दिल्‍ली : (New Delhi) निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Nissan Motor India Private Limited) (NMIPL) ने गगन मंगल को अपना कम्युनिकेशंस हेड नियुक्त...

Explore our articles