spot_img
HomelatestMumbai : घड़ी वही लेकिन वक्त अजीत पवार का , पंचायत चुनाव...

Mumbai : घड़ी वही लेकिन वक्त अजीत पवार का , पंचायत चुनाव नतीजे के बाद ठाणे एनसीपी का कटाक्ष

मुंबई : हमें गर्व है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री अजितदादा पवार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुनीलजी तटकरे साहेब के नेतृत्व में महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस के दूसरे दर्जे के सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों ने जीत हासिल की है । हमारे लोगों को जनता ने निर्वाचित किया गया है ।अब यह सिद्ध हो गया है कि घड़ी वही है लेकिन वक्त नया है, ये वक्त अजित दादा पवार का है ।

ठाणे रांकपा अध्यक्ष आनंद परांजपे ने आज ग्राम पंचायत चुनाव परिणामों के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अजित दादा पवार ने जो फैसला लिया है, उसे महाराष्ट्र की जनता ने स्वीकार किया है।. ग्राम पंचायत चुनाव के फैसले से पता चला है कि महाराष्ट्र की जनता अजितदादा पवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि अजित दादा पवार के नेतृत्व में हम अब हर चुनाव में जीत के लिए संघर्ष करेंगे।

इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष वनिताताई गोटपगार ने कहा कि हम सभी अजित दादा पवार साहब के साथ खड़े हैं।जबकि युवा जिला अध्यक्ष नित्यानंद (वीरू) वाघमारे का कहना है कि अजित पवार जी की समस्या को हल करने की क्षमता असाधारण है, इसी वजह से महाराष्ट्र के सभी युवा अजित दादा के साथ हैं। महाराष्ट्र में आज ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम के बाद ठाणे एनसीपी अध्यक्ष आनंद परांजपे के नेतृत्व में ठाणे में एनसीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ उल्हासपूर्वक दीपावली का जश्न मनाया गया | इस मौके पर जिला महासचिव प्रभाकर सावंत रविन्द्र पालव और कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर