spot_img

BHAYANDER : बच्चों के परवरिश की चिंता में मां ने की खुदकुशी

भायंदर : भायंदर (पूर्व) के आरएनपी पार्क में रहने वाली तीन बच्चों की मां सपना मिस्त्री (37) ने शनिवार की देर शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सपना के पति हितेश मिस्त्री का तीन-चार महीने पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उसके बाद उन्हें आर्थिक स्थिति और तीन बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही थी। इसके अलावा डेढ़ महीने पहले घर के पास किराए की दुकान में फास्ट फूड का काउंटर खोलने के बाद भी कम रिस्पांस मिलने से वह और भी परेशान थीं और पिछले दो-तीन दिनों से दुकान पर भी नहीं गई थीं। पड़ोस वाली बिल्डिंग में डेढ़ महीने पहले हितुज़ कैफ़े नाम का फास्ट-फूड सेंटर सपना ने शुरू किया था, लेकिन उसे अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल रहा था। इस फास्ट-फूड काउंटर को चलाने वाले विकास ठाकुर ने बताया कि सपना ने एक पखवाड़े पहले सैंडविच, पिज्जा जैसे स्नैक्स के लिए अपने पति हितेश के नाम से ‘हितुज़ कैफे’नाम से फास्ट-फूड की दुकान शुरू की थी। यह दुकान किराए पर है और इसका मासिक किराया साढ़े आठ हजार रुपए है।

ज्यादा रिस्पांस न मिलने से थीं परेशान
इस दुकान को शुरू हुए डेढ़ महीने हो चुके थे। उन्हें कभी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता था, तो किसी दिन बैड रिस्पॉन्स। पिछले कुछ दिनों से आंटी ज्यादा रिस्पांस न मिलने से परेशान थीं और दो-तीन दिन तो दुकान पर भी नहीं आईं। मैं देर तक दुकान चलाता था। बच्चे आते रहे। सपना की 17 साल की बड़ी बेटी सुहानी, आठ साल की छोटी बेटी दिव्या और छह साल का बेटा मोहित है। सपना के ऐसा कदम उठाने के बाद बच्चों को उनके कांदिवली वाले चाचा अपने साथ ले गए।’
सपना के पति कार रेंटल का बिजनेस करते थे और 22 सितंबर को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सपना के आत्महत्या करने के बाद बच्चों के चाचा उन्हें कांदिवली स्थित अपने घर ले गए। बच्चों के चाचा से बात करने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल बच्चे काफी दबाव और ट्रॉमा में हैं। इसलिए वो इस बारे में बात नहीं करना चाहते।

पुलिस का क्या कहना है?
नवघर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। नवघर थाने के उपनिरीक्षक विष्णु फड़के ने बताया कि सपना हितेश मिस्त्री नाम की महिला के तीन बच्चे हैं। तीन-चार महीने पहले उसके पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसके बाद उन्हें तीन बच्चों के साथ घर चलाने की चिंता सताने लगी। उन्होंने घर के पास ही एक फास्ट-फूड काउंटर भी शुरू किया। हालाँकि, वह और अधिक चिंतित हो रही थी, क्योंकि उसे किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। शनिवार की देर शाम उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं। आगे कोई पूछताछ नहीं की गई क्योंकि बच्चे और रिश्तेदार सदमे में हैं।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles