PANVEL : स्पर्श अभियान के तहत खारघर में नगर निगम की ओर से कुष्ठ जागरूकता मैराथन

पनवेल : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को नगर निगम एवं सहायक निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (कुष्ठ) अलीबाग रायगढ़ की संयुक्त उपस्थिति में नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारघर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के स्पर्श अभियान केअंतर्गत ‘कुष्ठ जागरूकता मैराथन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पनवेल नगर निगम 30 जनवरी से 13 फरवरी तक ‘स्पर्श’ कुष्ठ जागरूकता अभियान 2023 लागू करेगा। आयुक्त गणेश देशमुख के मार्गदर्शन में इस पखवाड़े में कुष्ठ रोग के बारे में विभिन्न स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम लागू किए जाएंगे। इसी कार्यक्रम के तहत खारघर स्थित नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कुष्ठ रोग जागरूकता मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन प्रतियोगिता के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त कैलास गावडे, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोसावी, त्वचा विज्ञान संघ के डॉ. कुलकर्णी, परिवहन विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गावडे, जिला कुष्ठ पर्यवेक्षक नीलिमा धामणगावकर, वार्ड अधिकारी जितेंद्र मढवी , सभी सिविल प्राथमिक के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र, मुख्यालय के सभी चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी, एएनएम, जीएनमाशा कार्यकर्ता, वार्ड ब्वाय करीब 350 लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *