spot_img

BHIWANDI : रईस जूनियर कॉलेज के शिक्षक मकसूद अंसारी का भव्य विदाई समारोह

भिवंडी : रईस हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज भिवंडी के शिक्षक मकसूद मुहम्मद अमीन अंसारी के शनिवार 31 दिसंबर 2022 को अध्यापन सेवाओं से सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार द्वारा एवीआई रूम में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता केएमई सोसाइटी के अध्यक्ष तल्हा नजमुद्दीन फकीह ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने मकसूद सर की शैक्षिक सेवाओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। मुख्य अतिथि के रूप मे रईस जूनियर कालेज के पूर्व शिक्षक मुहम्मद रफ़ी अंसारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक आमिर सिद्दीकी (उप प्रधानाचार्य), मुखलिस मदू (सहायक मुख्याध्यापक), फैज फकीह,रविश सैयद, मुदस्सर शेख, जुनैद फारूकी और अन्य ने भावनात्मक रूप से उनके साथ अपने भाईचारे के रिश्ते और यादों को साझा किया। प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी ने मकसूद अंसारी की शैक्षिक सेवाओ का बखान करते हुए कहा कि शिक्षकों की आंखों में न केवल खामियों की पहचान होनी चाहिए बल्कि सुधार का एक संतुलित पहलू भी होना चाहिए। ये विशेषताएँ प्रमुखता से मकसूद अंसारी सर में पाइ जाती हैं । उन्होंने उर्दू विषय के साथ-साथ उर्दू भाषा को भी अलंकृत किया है। इस अवसर पर शमीम इकबाल मोमिन ने मकसूद अंसारी के जीवन और गुणों पर प्रकाश डालते हुए एक बहुत ही सार्थक लेख प्रस्तुत किया। मुहम्मद रफ़ी अंसारी ने मकसूद अंसारी को समर्पित ‘मक़सूद साहब’ शीर्षक से एक कविता भी प्रस्तुत की जिसे श्रोताओ ने बहुत पसंद किया।इस अवसर पर मकसूद अंसारी ने अपने मनोदगार व्यक्त करते हुए संस्था के प्रति अपनी शुभकामनाऐ व्यक्त करते हुए संस्था और समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संपूर्ण स्टाफ द्वारा मकसूद सर की सेवा में पुष्प गुच्छ और उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना खालिद खान के पवित्र कुरान के पाठ से हुआ। साजिद अनवर अंसारी ने कार्यक्रम का सूत्र संचालन तथा उपस्थित लोगो के आभार प्रदर्शन किया।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles