Wednesday, November 29, 2023
HomeINTERNATIONALWashington: अमेरिकी कांग्रेस ने फिलिस्तीनी-अमेरिकी सांसद रशीदा तलीब को फटकार लगाई, निंदा...

Washington: अमेरिकी कांग्रेस ने फिलिस्तीनी-अमेरिकी सांसद रशीदा तलीब को फटकार लगाई, निंदा प्रस्ताव पारित

वाशिंगटन:(Washington) अमेरिकी कांग्रेस ने मंगलवार को मिशिगन की डेमोक्रेट सांसद रशीदा तलीब की निंदा की। इसके लिए बकायदा निंदा प्रस्ताव पर मतदान किया गया। अमेरिकी कांग्रेस ने इजराइल-हमास युद्ध के संबंध में बयानों के लिए कांग्रेस में एकमात्र फिलिस्तीनी-अमेरिकी प्रतिनिधि रशीदा तलीब को औपचारिक रूप से फटकार लगाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाईस डेमोक्रेट प्रतिनिधियों में से अधिकांश प्रस्ताव के पक्ष में रिपब्लिकन के साथ खड़े नजर आए। प्रस्ताव के पक्ष में 234 और विरोध में 188 मत पड़े। इससे पहले एक नवंबर को अमेरिकी कांग्रेस में रशीदा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव के विरोध में 222 मत और समर्थन में 186 मत पड़े। इस वजह से रशीदा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव बिना बहस के ही खारिज हो गया था।

रशीदा तलीब कई बार सार्वजनिक तौर पर फिलिस्तीन और हमास का समर्थन कर चुकी हैं। वह इजराइल का साथ देने के लिए अमेरिका की तीखी आलोचना करने से भी पीछे नहीं हटीं। उन्होंने 18 अक्टूबर को हमास के समर्थन में जनसभा भी की थी। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन को ललकारते हुए कहा था कि नेतन्याहू की सहायता का फैसला समूचे अमेरिका का नहीं हो सकता। रशीदा तलीब का विरोध इजराइल तक सीमित नहीं है। वह इस्लामिक मुल्कों और इस्लामफोबिया के बारे में भी लगातार टिप्पणी करती रहती हैं।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर