नगांव:(Nagaon) जिला के जुरिया पुलिस ने 27 मादक पदार्थ भरे कंटेनरों के साथ प्रतिबंधित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जुरिया पुलिस ने आज बताया है कि एक पुष्ट सूत्र के आधार पर, जुरिया पुलिस ने जुरिया के नागाबांधा गांव में बीती देर रात को छापा मारा। अभियान में तस्कर अनारुल इस्लाम को 27 संदिग्ध हेरोइन से भरे कंटेनर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर के पास से जब्त संदिग्ध हेरोइन 45 ग्राम बतायी गयी है। जुरिया पुलिस अधिक जानकारी के लिए ड्रग्स तस्कर से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है।