spot_img
HomelatestVaranasi : काशी और देश की विकास यात्रा को बताएगा ड्रोन शो,...

Varanasi : काशी और देश की विकास यात्रा को बताएगा ड्रोन शो, गुरुवार से शुरुआत

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में एक अनूठे आयोजन ड्रोन शो की तैयारी है। शो में काशी में हुए अब तक के विकास कार्यों की जानकारी दी जायगी। लोकसभा चुनाव में भले ही होर्डिंग, बैनर, पोस्टर पर लगे प्रतिबंध के बीच सोशल मीडिया पर भले ही प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ ली है। लेकिन इसे धरातल पर उतारने के लिए ‘ड्रोन’ एक सशक्त माध्यम है, जिसका प्रयोग अबकी होने जा रहा है। इसकी मुकम्मल तैयारियां कर ली गयी है।

भाजपा के नेताओं का कहना है कि काशी का हर शख्स ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के लिए संकल्पित है। काशीवासियों के मन में इस बात का संशय नहीं है कि बीते दो लोकसभा चुनाव की तुलना में अबकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अधिक मत मिलेंगे। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी यूं ही नहीं काशी को अपना मान रहे हैं। अपने पैतृक जन्मस्थली और कर्मभूमि को छोड़कर काशी को यूं ही दिल में नहीं बसाया है। पीएम मोदी कहते हैं कि हरेक काशीवासी के दिल में वे बसते हैं और समस्त काशी उनके दिल में समाया हुआ है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए एक अनूठा प्रोग्राम तय किया है। यह प्रोग्राम है ड्रोन शो। काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर ड्रोन शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ड्रोन शो के माध्यम से बनारस में अब तक हुए विकास कार्यों का जहां प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, यह बताया जाएगा कि अपनी काशी पुरातन संस्कृति को ओढ़े हुए आधुनिकता की दहलीज पर किस तरह तेजी से बढ़ रही है। आज काशी का गुणगान चहुं ओर हो रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं समूची दुनिया काशी में हुए अद्भुत और अलौकिक परिवर्तन को देखने को यूं ही नहीं आतुर है। लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की खातिर ड्रोन शो में करीब एक हजार ड्रोन की मदद ली जाएगी। काशी में हुए विकास कार्यों के साथ-साथ ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा गूंजेगा। यह आयोजन 9 मई से 12 मई के दौरान प्रस्तावित है। गंगा आरती के तुरंत बाद 7.45 पर ड्रोन शो का अनूठा आयोजन होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर