spot_img
HomelatestUttar Dinajpur : आग लगने से मां-बेटी की मौत, फॉरेंसिक टीम ने...

Uttar Dinajpur : आग लगने से मां-बेटी की मौत, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

उत्तर दिनाजपुर : किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र के चनमना गांव में भीषण अग्निकांड घटना की जांच के लिए रविवार को फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है।

उल्लेखनीय है कि इस अग्निकांड में बीती रात मां-बेटी की मौत हो गयी थी। जबकि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची इलाजरत है।

मिली जानकारी के अनुसार, चनमना गांव निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के घर में देर रात आग लग गई। उस समय सलाउद्दीन की पत्नी अंजूरा खातून (32) अपनी पांच साल की बेटी फुलक नाज और तीन साल की बेटी रिया बेगम के साथ सो रही थी। स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर आग में झुलसे तीनों को बाहर निकाला। तब तक अंजुरा खातून और उनकी दोनों मासूम बेटियां गंभीर रूप से झुलस गई थी। इस्लामपुर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में अंजूरा और रिया ने दम तोड़ दिया। जबकि फुलक नाज को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां मासूम जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि किसी ने बाहर से पेट्रोल या कोई अन्य ईंधन छिड़ककर घर में आग लगाई है। स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद आज फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई है।

दूसरी तरफ, पोठिया थाना प्रभारी निशिकांत कुमार ने कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर