spot_img
HomeFestivalsUjjain : दशहरा पर्व पर निकलेगी भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी

Ujjain : दशहरा पर्व पर निकलेगी भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी

उज्जैन : अश्विन शुक्ल दशमी को विजयादशमी पर भगवान श्री महाकालेश्वर जी की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से अपरान्ह्: 4 बजे सभा मंडप में से प्रारंभ होकर दशहरा मैदान सीमान्लंघन हेतु जाएगी। श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी नवीन परिवर्तित मार्ग श्री महाकालेश्वर मन्दिर से गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर, सराफा, सतीगेट, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा चौराहा से टॉवर के रास्ते शहीदपार्क, घास मंडी चौराहा, माधव नगर हॉस्पिटल, पुलिस कंट्रोल रूम, एल.आई.सी. ऑफिस, लीनन/रेमण्ड शो रूम के समीप वाली गली से दशहरा मैदान पहुंचेगी।

दशहरा मैदान पर पूजन पश्चात् वापसी में दशहरा मैदान से श्रीगंगा होटल के समीप वाले मार्ग से देवास रोड के रास्ते, तीन बत्ती चौराहा, से माधव क्लब रोड होते हुए धन्नालाल की चाल से लोकनिर्माण विभाग कार्यालय के सम्मुख से फ्रीगंज ओवर ब्रिज के रास्ते संख्याराजे धर्मशाला, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज चौरहा, इंदौर गेट, गदापुलिया, हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग से कोट मोहल्ला चौराहे के रास्ते पुनः श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुँचेगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सायं पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्वर भगवान के श्री होल्कर(मुखारविन्द) स्वरूप के दर्शन होंगे , साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर में परम्परानुसार महाकाल मंदिर के शिखर पर ध्वज बदला जाएगा ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर