Udhampur : उधमपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई लग्जरी बस सेवा

0
210

उधमपुर : उधमपुर के संगूर चौक में पहली बार जगदंबा ट्रेवल्स की ओर से उधमपुर से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू की गई, जिसका उद्घाटन थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चौधरी द्वारा किया गया। वहीं इसके मालिक अमित शर्मा भी इस अवसर पर उनके साथ थे।

उन्होंने बताया कि संगूर चौक से यह बस शाम को 7ः30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन दिल्ली पहुंचेगी। वहीं शाम को 7ः30 बजे वहां से यह उधमपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों को कई बार रेल में टिकट नहीं मिलती तो वह इस बस सेवा का लाभ ले सकते हैं तथा बिना किसी परेशानी के दिल्ली जा-आ सकते हैं। उनका कहना था कि यह पहली बार उन्होंने लग्जरी बस की सेवा शुरू करवाई है जो की पूर्ण रूप से एसी है। उसमें पूरी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।