Mumbai : लोक अदालत में 122 मामलों का निपटाए

0
18

मुंबई : (Mumbai) राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान कुल 122 मामलों का निपटारा किया गया। अदालत ने 34.69 करोड़ रुपए की वसूली की।

ऋण वसूली न्यायाधिकरण-III (डीआरटी-III), मुंबई की प्रभारी पीठासीन अधिकारी श्रीकला सुरेश के मार्गदर्शन (Presiding Officer-in-Charge of Debt Recovery Tribunal-III (DRT-III), Mumbai, Shrikala Suresh) में लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के परामर्श से किया गया था। कार्यवाही की अध्यक्षता पूर्व पीठासीन अधिकारी वी.एन. लोथे पाटिल (former Presiding Officer V.N. Lothe Patil) ने की। साथ ही पैनल के सदस्य व केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक सुधांशु एस. साहू और अधिवक्ता सुनील हुंबरे भी उपस्थित थे।