नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के 84 उत्कृष्ट कलाकारों को शनिवार को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे। विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस सम्मान कार्यक्रम में कानून और न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति एवं संसदीय कार्य अर्जुन राम मेघवाल और संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी ।
शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने कहा कि संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदर्शन कला के क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के साथ-साथ शिक्षकों और विद्वानों को दिया जाने वाला एक राष्ट्रीय सम्मान है। पुरस्कार विजेताओं का चयन अकादमी की सामान्य परिषद द्वारा किया जाता है, जिसमें प्रतिष्ठित संगीतकार, नर्तक, थिएटर कलाकार और इन विषयों के विद्वान और भारत सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के नामांकित व्यक्ति शामिल होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सम्मान में एक लाख रुपये की नकद राशि, एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्र दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार समारोह के बाद 16 से 20 सितंबर तक शाम 6 बजे तक संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार विजेता अपनी कला प्रदर्शन मेघदूत कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले कला महोत्सव में करेंगे।