spot_img
HomeINTERNATIONALTokyo: क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेशमंत्री...

Tokyo: क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेशमंत्री एस जयशंकर टोक्यो पहुंचे

टोक्यो।(Tokyo) क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर जापान के दो दिनों (July 28-30) के दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे। उनके यहां पहुंचने पर जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज (Ambassador Sibi George) ने उनका स्वागत किया। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया।

अपने इस दौरे में एस. जयशंकर ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के साथ क्वाड बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्री स्तर की बैठक में क्वाड समूह द्वारा की गई पहल और वर्किंग ग्रुप के कामों की समीक्षा की जाएगी। टोक्यो में आज विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे। इस साल के अंत में भारत में क्वाड नेताओं की बैठक होनी है। क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक पहले इसी साल जनवरी में होनी थी, लेकिन यह बैठक टल गई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर