Mumbai : फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग हुई पूरी, टीम ने मनाया जश्न

0
55

मुंबई : (Mumbai) अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Actor Diljit Dosanjh has shared a special update about his upcoming film ‘Border 2’) को लेकर एक खास अपडेट साझा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिलजीत मिठाई बांटते हुए फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

फैंस भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए अपनी एक्साइटमेंट जता रहे हैं। ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा क्रेज है, (a lot of craze among the audience about ‘Border 2’) और अब दिलजीत की यह पोस्ट फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा रही है।

दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी होने की खुशी मना रहे हैं। वीडियो में दिलजीत एक टेंट में मौजूद नजर आते हैं, जहां वह अपने साथियों और दोस्तों संग मिठाई बांटते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत मिठाई का डिब्बा हाथ में लिए खड़े हैं। तभी अभिनेता वरुण धवन वहां आते हैं और दिलजीत उन्हें मिठाई खिलाते हैं। इसके बाद वह अन्य क्रू मेंबर्स को भी मिठाई खिलाकर जश्न मानते हैं। दिलजीत का यह जश्न भरा अंदाज सोशल मीडिया पर फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, “‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। करण इस फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह का किरदार निभा रहे हैं।” दिलजीत की इस पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए। वरुण धवन ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, “पाजी, एक शॉट अभी बाकी है… अनुराग बुला रहे हैं!”

बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं (‘Border 2’ is being directed by Anurag Singh) और इसमें भारतीय सेना के जांबाजों की कहानी को दर्शाया जाएगा। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता मिलकर कर रहे हैं। यह देशभक्ति से भरपूर फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा (This patriotic film is going to be released in theaters on 23 January 2026) रही है।