Mumbai : गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने सावली होटल का ऑर्केस्ट्रा का लाइसेंस लौटाया

0
35

मुंबई : (Mumbai) गृहराज्य मंत्री योगेश कदम (Minister of State for Home Affairs Yogesh Kadam) ने शुक्रवार को कांदिवली में स्थित सावली होटल का ऑर्केस्ट्रा का लाइसेंस संबंधित विभाग को लौटा दिया है। लेकिन योगेश कदम ने इस होटल का रेस्टो बार का लाइसेंस बरकरार रखा है।

इसके बाद शिवसेना यूबीटी के नेता अनिल परब ने (Shiv Sena UBT leader Anil Parab) प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका अर्थ चोर ने चोरी का माल लौटा दिया। लेकिन इससे चोरी का मामला खत्म नहीं होता है। सावली बार पर ऑर्केस्ट्रा के नाम पर लड़कियों का नंगा नाच हो रहा था। लड़कियों पर नोट उड़ाए जा रहे थे। इस होटल पर पुलिस की कार्रवाई में इस तरह का मामला दर्ज किया है। इसलिए मुख्यमंत्री को कठोर कदम उठाना चाहिए और बतौर योगेश कदम को तत्काल मंत्री पद से हटाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया और शिवसेना यूबीटी के नेता अनिल परब ने योगेश कदम (social activist Anjali Damania and Shiv Sena UBT leader Anil Parab) की मां के नाम पर चल रहे सावली बार पर पुलिस की कार्रवाई का ब्योरा कुछ दिनों पहले पत्रकारों को दिया था । इसके बाद अनिल परब ने इससे संबंधित सबूत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को (Chief Minister Devendra Fadnavis) दिया था। इसके बाद आज गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने सावली होटल का ऑर्केस्ट्रा का लाइसेंस संबंधित विभाग को लौटा दिया है। लेकिन गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के इस्तीफे की मांग थमी नहीं हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने की तैयारी दिखाई है।