spot_img
Homecrime newsSonipat : जठेडी के मोनू हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Sonipat : जठेडी के मोनू हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

हत्या में प्रयुक्त चाक़ू बरामद, न्यायालय में पेश कर जेल भेजे

सोनीपत : गैंगस्टर जठेड़ी काला के गांव में फाग के दिन हुए युवक के हत्या कांड मामले में पुलिस मंगलवार को दो हत्या आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। राई थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी तुषार उर्फ अंकित व ऋतिक उर्फ कोनी हैं दोनों गांव जठेडी जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।

गांव जठेड़ी में रंजिश को लेकर जितेंद्र उर्फ मोनू की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने मृतक जितेंद्र के भाई समुंदर की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो हत्या के आरोपी गिरफ्तार किए। थाना राई के प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों तुषार उर्फ अंकित व ऋतिक उर्फ कोनी पुत्र दोनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो चाक़ू भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर