spot_img
HomelatestSatna : हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर चोट कर रहा घमंडिया...

Satna : हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर चोट कर रहा घमंडिया गठबंधनः जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने विजय के शंखनाद के साथ किया जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

सतना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हैं। चांद और सूरज को जीतने की कोशिश में लगे हैं। जब दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के प्रतिनिधि भारत में जी-20 के लिए एकत्र हो रहे हैं और भारत की जय जयकार सारी दुनिया में हो रही है। ऐसे समय में घमंडिया गठबंधन हमारी संस्कृति पर, हमारे धर्म पर, हमारे संस्कारों पर और भारत की सोच पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है। इससे पूरा भारत आक्रोशित है और पीड़ा में है।

नड्डा ने यह बातें रविवार को मप्र के प्रवास के दौरान चित्रकूट के मझगवां से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्रीगण भूपेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद गणेश सिंह, यात्रा सह प्रभारी विनोद गोटिया आदि उपस्थित रहे।

भाजपा ने बनाया बीमारू राज्य को विकसित प्रदेश

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि जन-आशीर्वाद यात्रा’ का उद्देश्य मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य की जनता के लिए किये गए प्रयास, संकल्प, तपस्या और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा था। हम जनता को बताएँगे कि हमारी सरकार आने से पहले मध्यप्रदेश की क्या स्थिति थी और आज मध्यप्रदेश विकास में कहाँ तक पहुंचा है। 2002 से पहले मध्यप्रदेश शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, उद्योग हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ और बीमारू राज्य था। आज यह विकसित प्रदेश के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, पीएम स्वामित्व योजना, पीएम मातृत्व वंदन योजना, पीएम स्वनिधि योजना और पीएम आवास योजना में देश में पहले स्थान पर है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पीएम आवास योजना की लिस्ट दिल्ली पहुंचने ही नहीं दी थी। इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केवल तीन वर्षों में एमपी को पीएम आवास योजना में नंबर एक पर पहुंचा दिया है।

सनातन को खत्म कर देना चाहता है घमंडिया गठबंधन

नड्डा ने कहा कि दो दिन पहले मुंबई में कुछ परिवारवादी गठबंधन के लोग, इंडी अलायंस घमंडिया गठबंधन के लोग एकत्रित हुए थे। गठबंधन का सबसे बड़ा और मजबूत घटक डीएमके जो तमिलनाडु में सत्ता में है, उसके मुख्यमंत्री स्टालिन का बेटा उदयनिधि स्टालिन कहता है कि सनातन को जड़मूल से समाप्त कर दो। जैसे डेंगू, मच्छर, मलेरिया और कोरोना को ख़त्म करते हैं, वैसे ही सनातन को ख़त्म कर दो। क्या सनातन को हम समाप्त होने देंगे? क्या हिंदू धर्म पर इस तरह का आघात करने देंगे?

उन्होंने कहा कि ये है परिवारवादी घमंडिया गठबंधन का घमंड और वो इस तरह की बेतुकी बातें कहने में कोई गुरेज नहीं करते। क्या मुंबई की बैठक में यही रणनीति तैयार हुई है? क्या यह घमंडिया इंडी अलायंस की सोची समझी रणनीति है कि सनातन और हिंदू धर्म को समाप्त करो। राहुल गांधी ने जो अपनी मुहब्बत की दुकान चलाई है, इसमें हिंदू और सनातन धर्म के नफरत का सामान बिक रहा है। ये जो हिंदू विरोधी, सनातन विरोधी जहर आप पैदा कर रहे हैं, क्या यही आपकी मोहब्बत की दुकान है?

उन्होंने कहा कि देश की जनता को इस बात का जवाब चाहिए कि क्या जैसा उदयनिधि स्टालिन ने कहा है-आप सनातन को समाप्त करने की रणनीति बनाकर मैदान में उतरे हैं? क्या इस मुद्दे को लेकर आप आगामी चुनाव में जनता के बीच जाने वाले हैं? इंडी अलायंस और घमंडिया गठबंधन ने तय कर लिया है कि जो कुछ भी भारत से जुड़ा हुआ है, चाहे वह हमारी संस्कृति हो, संस्कार हों, धर्म हो, भारत की सोच हो, गौरवमय इतिहास हो, इससे उनको कोई लगाव नहीं है। उनकी मुहब्बत की दुकान में नफरत बिक रही है। आइए, हम यह संकल्प लें कि ऐसे घमंडिया गठबंधन को जमीन से उखाड़ कर फेंक देंगे।

5-जी के लक्ष्य के साथ देश को आगे ले जा रही भाजपा

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब हम 5-जी की बात करते हैं। हमारे लिए इसके मतलब है- ग्रोथ, गुड गवर्नेंस, गुडविल, गारंटी और गरीब कल्याण। इस लक्ष्य के साथ देश को विकास के पथ आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। मप्र की भाजपा सरकार ने भी उनकी नीतियों एवं उनकी योजनाओं को जन-जन तक, घर-घर तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों के कारण बीते नौ साल में लगभग साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। देश में अत्यंत गरीबी एक प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत नौ साल में ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज भारत मोबाइल उत्पादन में दूसरे स्थान पर, स्टील उत्पादन में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तीसरे स्थान पर है। आज भारत की आवश्यकता का 97 प्रतिशत मोबाइल मेड इन इंडिया होता है। भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है। भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बन गया है। कल ही हमने आदित्य एल-1 की सफल लॉन्चिंग की है।

विकास की रफ्तार बनी रहे, इसके लिए कमल खिलाना जरूरी

नड्डा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के कार्यकाल में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। प्रदेश में अगले दो सालों में 34 रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होगा। इसकी आधारशिला कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री ने रखी है। नेशनल हाइवे पर 33 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। नर्मदा एक्सप्रेस हाइवे के लिए 31 हजार करोड़ रुपये, चंबल एक्सप्रेस हाइवे के लिए 8000 करोड़ रुपये और इंदौर से भोपाल तक मेट्रो के लिए लगभग 710 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार ने 14 मेडिकल कॉलेज दिए हैं। एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट 750 मेगावाट का रीवा में लगा है। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत तो पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। प्रदेश के विकास की यह रफ्तार बनी रहे, इसके लिए प्रदेश में फिर से कमल का खिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों के लिए आई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार करप्ट और भ्रष्टाचार से युक्त सरकार थी। ऐसी सरकार को प्रदेश में फिर कभी नहीं आने देना है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर