Saharsa : रेल पटरी किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का शव

0
15

सहरसा : (Saharsa) सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के बिशनपुर गांव और बलवाहा गांव ढाला स्थित रेलवे पिलर (railway track near railway pillar number – 34/9 located at Bishanpur village and Balwaha village dhala) संख्या – 34/9 के निकट बुधवार को एक बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ मिला।

घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों द्वारा सोनवर्षा कचहरी थाना (Sonvarsha Kachhari police station)को दिया गया। मौके पर पहुंच कर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

शव की पहचान सुपौल जिले के छातापुर निवासी जगदेव भिलवार के (Jagdev Bhilwar) रूप में हुई। थानाध्यक्ष अंजलि भारती ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए।