
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) खेत से लौटते समय एक युवक की गोली मारकर हत्य कर दी गई। मामले की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। शव को चीरघर भेज दिया गया है। इस मामले में परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है। इसके आधार पर चार लोगों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ हत्या का केस लिखा गया है। यह हत्याकांड गुरुवार देर शाम का है। इस हत्याकांड के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लगाने की भी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत करा दिया था। इस प्रकरण में हंडिया पुलिस ने दो नामजद समेत कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हंडिया कोतवाली क्षेत्र मुगरांव निवासी शशांक शेखर सिंह गुरुवार की शाम खेत पर गया था। खेत में धान की पिटाई करवाई जा रही थी। देर शाम वह घर की तरफ लौट रहा था। उस समय काफी अंधेरा हो चुका था। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार शशांक को पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। गोली लगते ही शशांक गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास रहे लोग आवाज वाली दिशा में दौड़े तो बाइक सवार हमलावर मौके से भाग निकले।
सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और शशांक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद सूचना पाते ही हंडिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर थाने चली गई। इससे नाराज लोग हंडिया कोतवाली पहुंचे और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। वारदात की सूचना पर एसपी गंगापार मौके पर पहुंचेऔर नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस मामले में परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि उक्त हत्याकांड में चुनावी रंजिश की आशंका व्यक्त की जा रही है। उसी प्रकरण में कुछ दिन पहले भी मारपीट की घटना पेश आई थी। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है। शीघ्र ही आरोपियों गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
शशांक शेखर सिंह (40) पांच भाइयों में सबसे छोटा था। शशांक के पिता हंडिया बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं। शशांक शेखर सिंह दुकान पर हाथ बंटाने के साथ-साथ खेती-किसानी का भी कार्य देखता था। फिलहाल छोटे बेटे की हत्या से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।