spot_img
HomebhadohiBhadohi : सचिव नगर विकास ने की योजनाओं की समीक्षा

Bhadohi : सचिव नगर विकास ने की योजनाओं की समीक्षा

Bhadohi : Secretary Urban Development reviewed the plans

जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश
अमृत योजना के तहत पेयजल, सीवरेज और पार्कों के निर्माण कार्य को तत्काल कराएं पूर्ण
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
नगर सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को सचिव (नगर विकास) अनिल कुमार ने नगर निकायों में करवाए गए कार्यों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में सचिव ने विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
सचिव नगर विकास ने नगर पालिका गोपीगंज में वेंडिंग जोन व नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड नंबर एक सहित कई वार्डों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जल जीवन मिशन व नगरीय निकायों के सभी अधिकारियों को साथ में बैठक कर कोआर्डिनेशन के साथ कार्यों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन पर जोर दिया। जल निकासी के पुख्ता इंतजाम का भी निर्देश दिया। कहा, आवश्यकतानुसार पंपिंगसेट आदि का प्रयोग भी सुनिश्चित किया जाए। कहा, जल भराव वाले स्थानों पर नियमित रूप से एंटीलार्वा का छिड़काव भी कराया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा बताया गया कि बेहतर जल निकासी के लिए जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत आईएनटी सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा है। जहां पर अतिरिक्त जल भराव हो रहा है, वहां पंपिंग सेट का यूज हो रहा है। एंटीलार्वा छिड़काव के साथ फागिंग भी करवाई जा रही है।
सचिव अनिल कुमार ने कहा, खुले नाले-नालियों को ढका जाए। उनकी नियमित सफाई करवाई जाए, साथ ही साथ कूड़े का निस्तारण भी समय पर करवाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नगर के समस्त क्षेत्रों में जलापूर्ति की शुद्धता की जांच के लिए जल का नमूना एकत्र कर उनका ओटी टेस्ट, वायरोंलाजिकल, वैक्टीरियोलाजिकल एवं केमिकल एनालिसिस काराया जाए। डब्लूटीपी पर जीवाणु रोधक क्लोरीनेशन की अतिरिक्त व्यवस्था करने और प्लांट्स के अवमुक्त अपशिष्ट जल को भी प्रवाहित करने से पूर्व हाइपर क्लोरीनेशन से गुजारा जाए।
सचिव अनिल कुमार ने पेयजल पाइपलाइन, स्वच्छ भारत मिशन, कचरा निस्तारण, कूड़ा कलेक्शन, डिस्पोजल, सीवरेज, पार्क, ग्रीन स्पेश आदि की भी जानकारी ली। घर-घर कनेक्शन की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की भी समीक्षा कर शत प्रतिशत वेंडर्स रजिस्टर्ड कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) शैलेंद्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अश्वनी पांडेय, जलनिगम अर्बन के जीएम एसी दुबे, अधिशासी अभियंता गंगा प्रदूषण संजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, अधिशासी अधिकारी भदोही नगर पालिका परिषद जी लाल, गोपीगंज अमिता सिंह, नगर पंचायत नई बाजार, सुरियावा, घोसिया, खमरिया, ज्ञानपुर के ईओ, पीडी मौजूद रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर