Thursday, December 7, 2023
Homecrime newsPalwal : सीएनजी पंप पर कार से उतरी बच्ची को दूसरी कार...

Palwal : सीएनजी पंप पर कार से उतरी बच्ची को दूसरी कार ने रौंदा, मौत

पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर डबचिक के निकट सीएनजी पंप पर गाड़ी में सीएनजी डलवाते समय गाड़ी से नीचे उतरी दो वर्ष की बच्ची को कार चालक ने कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को मृतक बच्ची के पिता ने पुलिस को दी शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार इनायतपुर गांव निवासी खालिद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ अपने भाई सलमान की गाड़ी में परिवार सहित तिरवाड़ा जा रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर होडल स्थित सीएनजी पंप पर अपनी ईको गाड़ी में सीएनजी डलवाने लगे तो परिवार के सभी सदस्य गाड़ी से नीचे उतार दिए इसी दौरान उसकी दो वर्षीय बेटी सहनुमा पंप पर खड़ी हुई तो एक चालक कार को लापरवाही से चलाता हुआ आया।

उसकी बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद उसकी बेटी के सिर को गाड़ी के टायर से कुचल दिया। जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पंप पर पुलिस पहुंच गई और बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया।

होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि खालिद की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर