spot_img
Homecrime newsPALGHAR : मुआवजे को पाने के लिए रिकार्ड में हेराफेरीदो लोगों के...

PALGHAR : मुआवजे को पाने के लिए रिकार्ड में हेराफेरी
दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

पालघर : पालघर जिले में पुलिस ने मुंबई-वडोदरा राजमार्ग परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले 31.68 लाख रुपये का मुआवजा पाने और रिकार्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पालघर पुलिस ने बुधवार को दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया। मिली जानकारी के मुताबिक पालघर के उमरोली क्षेत्र के दो आरोपियों ने मुआवजा पाने के लिए मृतकों के स्थान पर अन्य लोगो को पेश कर दिया। साथ ही आरोपियों ने मुआवजे का दावा करने के लिए परियोजना से प्रभावित कुछ मृत व्यक्तियों को जिंदा दिखाने के लिए रिकॉर्ड को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर