Raipur : आईएफएस अधिकारी मयंक अग्रवाल प्रतिनियुक्ति पर सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त

0
34

रायपुर : (Raipur) कोरबा वन मंडल में वनमंडलाधिकारी के पद पर पदस्थ भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के 2016 बैच के आईएफएस अधिकारी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को प्रतिनियुक्ति पर सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें चिप्स का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

राज्य शासन ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए ने विभाग से उनकी सेवाएं लेते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है। इससे पहले वह बलौदाबाजार और गरियाबंद में वन मंडलाधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं।यह आदेश उप सचिव अंशिका पांडे (Deputy Secretary Anshika Pandey) द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है। आदेश में संबंधित सभी विभागों और अधिकारियों को इस परिवर्तन की जानकारी भेजी गई है।