बाजार की कमजोरी से निवेशकों को लगी 2.72 लाख करोड़ की चपत
नई दिल्ली : (New Delhi) सिर्फ 1 दिन की मामूली बढ़त के बाद घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) आज एक बार फिर तेज गिरावट का शिकार हो गया। आज के कारोबार की सपाट स्तर पर मिली-जुली शुरुआत हुई थी। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में मामूली तेजी भी आई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से ये दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान आईटी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और मेटल सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव बना (public sector enterprises, and metal sectors faced persistent selling pressure) रहा। इसी तरह बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में आज खरीदारी का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब पौने तीन लाख करोड़ रुपये की कमी हो (the wealth of stock market investors declined by approximately ₹2.72 lakh crore) गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 469.79 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 472.51 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.72 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,329 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,618 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,546 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 165 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,847 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 882 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,965 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान में और 41 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 22.15 अंक की मामूली तेजी के साथ 84,000.64 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 89.52 अंक की मजबूती के साथ 84,068.01 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके तुरंत बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 655 अंक से अधिक टूट कर 565.72 अंक की गिरावट के साथ 83,412.77 अंक तक आ गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 40 अंक की रिकवरी करके 519.34 अंक की कमजोरी के साथ 83,459.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 18.60 अंक लुढ़क कर 25,744.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 25,787.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक टिक नहीं सकी। इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में गिर गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 184.95 अंक फिसल कर 25,578.40 अंक तक आ गया। अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से करीब 20 अंक की रिकवरी करके 165.70 अंक की कमजोरी के साथ 25,597.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी 2.39 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.89 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.33 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.91 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.11 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.83 प्रतिशत, एटरनल 2.82 प्रतिशत, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (टीएमपीवी) 2.52 प्रतिशत और ओएनजीसी 2.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।



