New Delhi : द. अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस चोट से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

0
57

नई दिल्ली : (New Delhi) दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेवि(Young South African batsman Dewald Brevis) पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव (शोल्डर मसल स्ट्रेन) की शिकायत है, (shoulder muscle strain) जो उन्हें शनिवार को लाहौर में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान लगी थी।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल ब्रेविस के स्थान पर किसी विकल्प खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है। 22 वर्षीय यह बल्लेबाज़ अब पाकिस्तान में ही रहकर रीहैब (पुनर्वास प्रक्रिया) से गुजरेगा। इसके बाद टीम भारत दौरे पर जाएगी, जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले शामिल हैं।

ब्रेविस ने पाकिस्तान दौरे पर खेले गए सभी मैचों में हिस्सा लिया था, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्होंने टेस्ट और टी20 मिलाकर छह पारियों में सर्वाधिक 54 रन बनाए, जो गद्दाफी स्टेडियम में दूसरी पारी में आया था। वनडे करियर की बात करें, तो अब तक खेले छह मैचों में उनके नाम 110 रन हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49 है। इसके बावजूद ब्रेविस को दक्षिण अफ्रीका का भविष्य का सितारा माना जाता है।

ब्रेविस की चोट से दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम और कमजोर हो गई है। टीम ने पहले से ही अपने प्रमुख ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ियों जैसे एडन मार्करम और कगिसो रबाडा को आराम दिया है। वहीं, तेज गेंदबाज़ क्वेना मफाका और एनरिख नॉर्टजे पहले ही चोट के कारण बाहर हैं।

इस सीरीज़ में मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke) कप्तानी करेंगे, जिन्होंने इसी साल वनडे डेब्यू किया था। वह अनुभवी क्विंटन डी कॉक पर काफी हद तक निर्भर रहेंगे, जो अपनी वनडे से संन्यास वापसी के बाद पहली बार 50 ओवर क्रिकेट खेलेंगे।

पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 2-1 से जीती, जबकि टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। वनडे मुकाबले फैसलाबाद में खेले जाएंगे, जहां 2008 के बाद पहली बार पुरुषों का अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 नवंबर से भारत दौरे पर रवाना होगी, जिसकी शुरुआत पहले टेस्ट से होगी।