नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल मार्केट (global market) से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर गिरावट का रुख है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की पॉलिसी के मुताबिक मेक्सिको और भारत को छोड़ कर दुनिया के ज्यादातर देशों के लिए आज से बढ़ी हुई दर पर नई टैरिफ व्यवस्था लागू हो गई। भारत पर भी 1 अगस्त यानी आज से ही नई टैरिफ व्यवस्था लागू होने वाली थी, लेकिन फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
नई टैरिफ व्यवस्था लागू होने की वजह से दुनिया भर के बाजारों में निराशा का माहौल है। इसी वजह से अमेरिकी बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान गिरावट का रुख बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,339.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.03 प्रतिशत फिसल कर 21,122.45 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स (Dow Jones Futures) आज फिलहाल 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 44,138.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार (US market) की तरह यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.05 प्रतिशत फिसल कर 9,132.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.16 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 7,771.97 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 196.75 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,065.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों (Asian markets) में भी आज मंदड़ियों का जोर बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ एक सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार में इकलौता जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 77.53 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछल कर 7,561.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 93 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,743.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 103.33 अंक यानी 0.42 प्रतिशत फिसल कर 24,670 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। कोस्पी इंडेक्स में आज जबरदस्त गिरावट आई है। फिलहाल यह सूचकांक के 106.49 अंक यानी 3.28 प्रतिशत टूट कर 3,138.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया है।
इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स (Taiwan Weighted Index) 156.46 अंक यानी 0.66 प्रतिशत लुढ़क कर 23,386.06 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 0.41 प्रतिशत फिसल कर 40,901 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.20 प्रतिशत गिर कर 1,239.86 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,566.55 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 4,173.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।