नई दिल्ली : (New Delhi) विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल (Vivek Vihar Baby Care Hospital) में हादसे में मृत नवजात बच्चों की पोस्टमार्टम में मौत की वजह सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक नवजात की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। इसके अलावा कुछ बच्चों के शरीर पर जलने के निशान भी पाए गए हैं। इससे साफ है कि आग की लपटें बच्चों के वार्ड तक भी पहुंच गई थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट आ गई है। हालांकि फाइनल रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने केस दर्ज कर अस्पताल के मालिक और एक अन्य डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान डॉ. नवीन खीची (45) और बीएएमएस डॉक्टर आकाश (26) के रूप में हुई है। डॉ. आकाश चरखी दादरी का रहने वाला है। शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान टीम ने जब अस्पताल की लाइसेंस की जांच की तो उसकी अवधि समाप्त मिली। इसके अलावा दिल्ली सरकार के डीजीएचएस विभाग की ओर से अस्पताल को महज पांच बेड का अस्पताल चलाने की अनुमति थीं। उसका उल्लंघन कर 12 बेड का अस्पताल चलाया जा रहा था।
दूसरी ओर बच्चों के अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की जरूरत होती है लेकिन डॉ. नवीन ने आयुर्वेदिक डॉक्टर आकाश को रखा हुआ था।