spot_img
HomelatestNew Delhi : आरबीआई के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन का 92 साल...

New Delhi : आरबीआई के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन का 92 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली: (New Delhi) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Former Governor of Reserve Bank) (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 92 साल के थे। एस. वेंकटरमणन (S. Venkatarmanan) आरबीआई के 18वें गवर्नर थे। रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने से पूर्व वे कर्नाटक सरकार के वित्त सचिव और सलाहकार भी रह चुके थे।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर 92वर्षीय वेंकटरमणन कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। वेंकटरमणन 1990 से 1992 तक इस पद पर रहे। उन्होंने 1985 से 1989 तक वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के रूप में भी कार्य किया है। उनके परिवार में उनकी दो बेटियां गिरिजा और सुधा हैं। उनकी बेटी गिरिजा वैद्यनाथन तमिलनाडु की पूर्व मुख्य सचिव रह चुकी हैं।

आरबीआई वेबसाइट के मुताबिक एस. वेंकटरमणन अपने कार्यकाल के दौरान वैश्विक मोर्चों पर कठिनाइयों का सामना किया। उनके प्रबंधन ने देश को भुगतान संतुलन के संकट से बाहर निकाला। वेंकटरमणन के कार्यकाल में भारत ने आईएमएफ के स्थिरीकरण कार्यक्रम को अपनाया, जहां रुपये का अवमूल्यन हुआ और आर्थिक सुधार कार्यक्रम शुरू किया गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर