spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : क्रिप्टो करेंसी मार्केट में तेजी का रुख, एथेरियम 2...

New Delhi : क्रिप्टो करेंसी मार्केट में तेजी का रुख, एथेरियम 2 हजार डॉलर के पार

नई दिल्ली : क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आज तेजी का माहौल बना हुआ है। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 में शामिल क्रिप्टो करेंसीज में से 7 करेंसीज आज बढ़त के साथ और 3 गिरावट के साथ कारोबार करती नजर आ रही हैं। इनमें से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन मामूली बढ़त के साथ 37 हजार डॉलर के करीब पहुंच कर कारोबार कर रहा है। वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम की कीमत आज जोरदार छलांग लगाकर 2 हजार डॉलर के स्तर को पार कर गई है।

भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने के लिए अधिकृत एजेंसी कॉइन मार्केट कैप से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के हिसाब से आज शाम 5 बजे तक बिटकॉइन 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,855.27 डॉलर यानी 30.71 लाख रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम की कीमत आज 9.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ उछल कर 2,097.11 डॉलर के स्तर पर आ गई थी।

बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा बीएनबी 1.44 प्रतिशत, यूएसडी कॉइन 0.01 प्रतिशत, कार्डानो 1.02 प्रतिशत, सोलाना 5.14 प्रतिशत और ट्रॉन 10.67 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, टेथर 0.04 प्रतिशत, एक्सआरपी 5.13 प्रतिशत और डोजेकॉइन 1.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

कॉइन मार्केट कैप से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी के ग्लोबल मार्केट कैप में 2.37 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई है। फिलहाल क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप बढ़ कर 1.41 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 117.49 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

ग्लोबल मार्केट कैप में मजबूती आने के साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टो करेंसीज के लेन-देन में भी तेजी दर्ज की गई है। इस अवधि में कुल 9,558 करोड़ डॉलर यानी 7.96 लाख करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी की लेन-देन हुई, जो 1 दिन पहले की तुलना में 65.59 प्रतिशत अधिक है। अगर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की बात करें तो कीमत में तेजी आने के बावजूद पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी मार्केट में इस आभासी मुद्रा की स्थिति 0.91 प्रतिशत कमजोर हुई है, जिसके कारण इसकी मार्केट हिस्सेदारी घट कर 51.27 प्रतिशत रह गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर