spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : जैसलमेर में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक शनिवार को,...

New Delhi : जैसलमेर में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक शनिवार को, हेल्‍थ और जीवन बीमा पॉलिसियों पर चर्चा संभव

नई दिल्ली : (New Delhi) जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक शनिवार, 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में होगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी छूट पर चर्चा होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक में करीब 148 वस्तुओं की जीएसटी दर में फेरबदल पर चर्चा होने की संभावना है। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने अपनी रिपोर्ट जीएसटी परिषद को सौंप दी है। जीएसटी परिषद बीमा ‘प्रीमियम’ पर कर में कटौती सहित कई अन्‍य वस्तुओं पर जीएसटी दर में बदलाव का फैसला कर सकती है।

जैसलमेर में आयोजित जीएसटी परिषद अपनी 55वीं बैठक में जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी की दरें कम करने, उच्च श्रेणी की कलाई घड़ियों, जूतों और परिधानों पर कर बढ़ाने के अलावा 35 फीसदी अलग से कर लगाने पर विचार कर सकती है। इसके अलावा स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती पर बैठक में चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा बैठक में विमानन उद्योग की परिचालन लागत के एक प्रमुख घटक एविएशन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

इसके अलावा इस बैठक में जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर पर मंत्रियों के समूह को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जून, 2025 तक छह महीने का विस्तार मिलने की संभावना है। दरअसल क्षतिपूर्ति उपकर व्यवस्था मार्च, 2026 में समाप्त हो जाएगी और जीएसटी परिषद ने मंत्रियों का एक पैनल गठित किया है। केंद्रीय वित्तमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी परिषद की में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर