spot_img
HomelatestNAVI MUMBAI : पार्टी के ही लोग कर रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...

NAVI MUMBAI : पार्टी के ही लोग कर रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का विरोध : मंदा म्हात्रे

नवी मुंबई मनपा ने सिडको को जमीन के पैसे ट्रांसफर नहीं किए

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर हॉस्पिटल निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से मैं वहां पर अस्पताल बनाने केलिए जमीन मांग रही हूं । सिडको ने वह जमीन देंने के लिए हामी भी भर दी है पूरी प्रक्रिया होकर करीब डेढ़ महीने होने जा रहे हैं लेकिन अब तक नवी मुंबई महानगर पालिका ने सिडको को उस जमीन के पैसे ट्रांसफर नहीं किए हैं । उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस अस्पताल का विरोध भाजपा के ही विधायक गणेश नाईक ने किया उसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नामदेव भगत ने किया और अब तो हद हो गई कि जिस शिवसेना की सरकार के समय अस्पताल बनाने के लिए मंजूरी मिली थी उसी के जिला प्रमुख विट्ठल मोरे इसका विरोध कर रहे हैं। ये सब केवल इसलिए किया जा रहा है कि कहीं इसका श्रेय मुझे न मिल जाए। कुछ दिनों बाद नवी मुंबई महानगर पालिका के चुनाव होनेवाले हैं अगर उसके पहले अस्पताल बनना शुरू हो गया तो चुनावों के समय मंदा म्हात्रे के लोगों को फायदा मिल जाएगा। मैं किसी श्रेय के लिए अस्पताल नहीं बनवाना चाहती बल्कि लोगों के कल्याण के लिए ये अस्पताल बनवाना चाहती हूं। मैंने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की जिसमे उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जल्द ही महानगर पालिका जमीन के लिए पैसे ट्रांसफर कर देगी। उन्होंने कहा कि यदि जल्द महानगर पालिका ने जमीन नहीं ली तो मैं महानगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन करूंगी ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर