
नैरोबी: (Nairobi) भारतीय गोल्फर मनु गंडास यहां कीनिया ओपन में संयुक्त 53वें स्थान पर चल रहे हैं। डीपी वर्ल्ड टूर की इस प्रतियोगिता में गंडास ने पहले, छठे, 10वें और 17वें होल में बर्डी की लेकिन वह 14वें, 15वें और 16वें होल में बोगी कर गए जिससे उनका स्कोर एक अंडर 70 रहा। भारत के शुभंकर शर्मा हालांकि कट हासिल करने में नाकाम रहे। जॉर्ज केम्पिलो ने टूर्नामेंट के किसी दौर में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर बनाया और वह अंतिम दौर से पूर्व एक शॉट की बढ़त बनाए हुए हैं।