मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन के दौरान बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी, उधना-मऊ और उधना-छपरा के बीच विशेष किराए पर त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 04828/04827 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी साप्ताहिक विशेष [ 28 फेरे]: ट्रेन संख्या 04828 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 सितंबर से 28 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04827 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:25 बजे बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 सितंबर से 27 दिसंबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़ एवं लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, एसी-3 टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 05018/05017 उधना-मऊ साप्ताहिक स्पेशल [12 फेरे]: ट्रेन संख्या 05018 उधना-मऊ स्पेशल प्रत्येक रविवार को उधना से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:30 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 सितंबर से 2 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05017 मऊ-उधना स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मऊ से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 सितंबर से 01 नवंबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, बाराबंकी जं., गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर और बेल्थरा रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 05116/05115 उधना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल [20 फेरे]: ट्रेन संख्या 05116 उधना-छपरा स्पेशल प्रत्येक रविवार को उधना से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:00 बजे छपरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 सितंबर से 30 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05115 छपरा-उधना स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 17:45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन यानी रविवार को 07:00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 सितंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास (Sleeper Class and General Second Class coaches) कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 04828 की बुकिंग 6 सितम्बर, 2025 से, जबकि ट्रेन संख्या 05018 एवं 05116 की बुकिंग 05 सितम्बर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।