New York : यूएस ओपन में यूकी भांबरी ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में बनाई जगह

0
19

न्यूयॉर्क : (New York) भारत के टेनिस स्टार यूकी भांबरी (India’s tennis star Yuki Bhambri) ने बुधवार को यूएस ओपन पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है, जिसे उन्होंने न्यूजीलैंड के पार्टनर माइकल वीन्स के साथ मिलकर हासिल किया।

इंडो-कीवी जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेक्टिक और राजीव राम को 6-3, 6-7(8), 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इससे पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में भांबरी-वीन्स (Bhambri-Viens) की जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त केविन क्राविएट्ज़ और टिम प्यूट्ज़ को बाहर कर दिया था। 33 वर्षीय भांबरी के लिए यह करियर का सबसे बड़ा मुकाम है। कई सालों तक चोटों से जूझने और सिंगल्स से डबल्स में ट्रांजिशन करने के बाद उन्होंने यह बड़ी सफलता हासिल की। साल 2009 के ऑस्ट्रेलियन ओपन बॉयज़ चैंपियन और पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर-1 रहे भांबरी ने अब सीनियर स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है।

इस जीत के साथ भारत की पुरुष युगल में शानदार परंपरा और आगे बढ़ी है, जहां पहले लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना (Bhupathi and Rohan Bopanna) जैसे दिग्गजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया था। क्वार्टरफाइनल में भांबरी और वीन्स ने पहले सेट में शानदार शुरुआत की। भांबरी ने मेक्टिक की सर्विस पर रिटर्न विनर लगाकर ब्रेक हासिल किया और 3-1 की बढ़त बनाई। निर्णायक सेट में 3-3 की बराबरी के बाद मेक्टिक की डबल फॉल्ट से इंडो-कीवी जोड़ी ने बढ़त हासिल की और अंततः 6-3 से मुकाबला अपने नाम किया। अब सेमीफाइनल में भांबरी और वीन्स का सामना ब्रिटेन की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी जो सॉलिसबरी और नील स्कुप्स्की से होगा।