Mumbai : गौमाता को शीघ्र राष्ट्रमाता घोषित करें: शंकराचार्य

0
24

मुंबई : (Mumbai) ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज (Jyotishpeethadhiswar Jagadguru Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati Maharaj) ने गौमाता को “राष्ट्रमाता” घोषित करने की मांग करते हुए गौवंश रक्षा के लिए उच्च न्यायालय द्वारा 2015 में दिए गए उस आदेश की सराहना की है जिसके सहारे लाखों गायों को बचाया जा सका है। कोरा केंद्र मुंबई में चातुर्मास के लिए आए परमपूज्य शंकराचार्य स्वामी (Param Pujya Shankaracharya Swami) ने गौ रक्षा की अपनी मुहिम की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि यह मुहिम समाज और राष्ट्र के विकास में सबसे अहम भूमिका अदा करेगी।

शंकराचार्य महाराज यहाँ पर द्वादश ज्योतिर्लिंग (Dwadash Jyotirlinga) के भव्य पोस्टर का विमोचन करने के बाद उसके जनक आदर्श ग्रुप ऑफ होटल के मालिक घनश्याम पुरोहित और जगदीश पुरोहित (Ghanshyam Purohit and Jagdish Purohit) को धन्यवाद दिया। इस पोस्टर में 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों के भव्य रंगीन चित्र में शिवलिंगों को विशेष रूप से उकेरा गया है। फोटो में भगवान भोलेनाथ के साथ माता पार्वती व उनकी तीन संतानों कार्तिकेय, गणेश व अशोक सुंदरी के साथ शिव परिवार दृष्टिगोचर है।

इस अवसर पर पूज्य शंकराचार्य ने अधिवक्ता आशीष विजय शुक्ला (Advocate Ashish Vijay Shukla) का गौवंश रक्षा मुहिम में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृतिचिन्ह और शॉल के साथ स्वागत कर आशीर्वाद दिया। वे गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के अभियान के अंग हैं। अधिवक्ता आशीष ने अपने संबोधन में बताया कि यह अभियान भारत वर्ष के अन्य राज्यों में भी उतनी ही सक्रियता से चलाने की जरूरत है। पूज्य शंकराचार्य जी ने आशीष शुक्ला को गौमाता को न्याय और सम्मान दिलवाने के लिए पूरे भारत में अपनी सेवाएं देने का आदेश दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।