Mumbai : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मातोश्री पर हफ्ता वसूली का लगाया आरोप

0
232

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने रविवार को एक कार्यक्रम में मातोश्री पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद राजनीतिक चर्चा होने लगी है।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे रविवार को सांसद गजानन कीर्तिकर की पुस्तक ‘शिवसेना लोकाधिकार और मैं’ के विमोचन समारोह में शामिल हुए थे। इस पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया। यह कार्यक्रम मुंबई के सहारा होटल में आयोजित किया गया था।

इस मौके पर नारायण राणे ने कहा कि इस किताब में शिवसेना के 57 साल के इतिहास को लिखा गया है। इसलिए शिवसैनिकों को इसे जरूर पढ़ना चाहिए। किताब में मेरा भी जिक्र है और मैं शुरू से ही शिवसेना में था। मैं 15 साल का था, जब मैं शिवसेना में शामिल हुआ। नारायण राणे ने कहा कि 18 साल की उम्र पार करने के बाद मुझे आयकर विभाग में नौकरी मिल गई। जब शिवसेना का जन्म हुआ, तब उद्धव ठाकरे 8 साल के थे। तब रूमाल भी उनके पास नहीं था। कोई मुझे बताए कि उन्होंने किस आंदोलन में हिस्सा लिया था। उन्होंने शिवसेना के किसी भी आंदोलन में भाग नहीं लिया।

नारायण राणे ने कहा कि मेरे पास कुल 105 मामलों के सबूत हैं। मातोश्री में पैसे लेकर जाने वाले लोग जाने जाते हैं। कुछ लोग अभी भी यहीं हैं। अब कोरोना के दौरान दवाइयों पर 15 प्रतिशत कमीशन किसने लिया? मुझे बताओ या मैं बताऊंगा। फिल्म अभिनेता संजय दत्त भी बैग लेकर मातोश्री बंगले पर गए थे। इसी तरह मातोश्री बंगले पर किस-किस ने कितना दिया इसका सारा हिसाब हमारे पास है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के इस बयान के बाद राजनीतिक हलके में मातोश्री बंगले और उद्धव ठाकरे को लेकर चर्चा होने लगी है।