Wednesday, December 6, 2023
Homebusiness-mrBUSINESSMumbai : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 307...

Mumbai : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 307 अंक उछला

मुंबई/ नई दिल्ली: (Mumbai/New Delhi) शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (बीएसई) का सेंसेक्स 306.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 65,982.48 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Nifty of the National Stock Exchange) (एनएसई) का निफ्टी 89.75 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 19,765.20 पर बंद हुआ है।अमेरिका में महंगाई दर में उम्मीद से ज्यादा कमी आने से शेयर बाजार की धारणा मजबूत हुई है। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 682.44 अंक तक चढ़ गया था। संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह और आईटी शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी रही।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व में प्रमुख रूप से तेजी रही। वहीं, दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 742 अंक की तेजी के साथ 65,675 पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 231 अंक की तेजी के साथ 19,675 के स्तर पर बंद हुआ था।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर