Mumbai : महाराष्ट्र के सातारा जिले में डॉक्टर आत्महत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

0
61

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के सातारा जिले के फलटण उपजिला अस्पताल की महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (Special Investigation Team) (SIT) गठित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत आईपीएस अधिकारी तेजस्वी सातपुते (IPS officer Tejaswi Satpute) इस एसआईटी टीम की अध्यक्षता करेंगी।

https://x.com/CNNnews18/status/1984894892972077560

गृह विभाग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि फलटण डॉ. आत्महत्या मामले (Phaltan doctor’s suicide case) की हो रही जांच पर सवाल खड़े किए गए थे, इसीलिए शनिवार को देर रात इस मामले की एसआईटी जांच का निर्णय लिया गया है। साथ ही एसआईटी को इस मामले में तुरंत जाँच शुरू करने के आदेश भी दिया है। तेजस्वी सातपुते (Tejaswi Satpute) 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और सतारा और सोलापुर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि सातारा जिले के फलटण के उप-जिला अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। उस समय, यह पता चला था कि उसने अपने हाथ पर एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने और प्रशांत बनकर (police sub-inspectors Gopal Badne and Prashant Bankar) पर आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों आरोपित फिलहाल न्यायिक कस्टडी में हैं।