मुंबई : सलमान खान और कैटरीना कैफ की बहुप्रतीक्षित, बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 (12 नवंबर) रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता थी। फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से करोड़ों की कमाई कर ली है।
”टाइगर 3” थिएटर में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन साइट्स पर लीक हो गई है। टाइगर 3 को तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज़ मूवीरुलज़ और अन्य पायरेसी साइट्स पर लीक कर दिया गया है। इस फिल्म को ऑनलाइन देखने के अलावा डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसलिए निर्माता चिंतित हैं क्योंकि इससे फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर पड़ेगा।
”टाइगर 3” यशराज फिल्म्स की ”स्पाई यूनिवर्स” की पांचवीं फिल्म है। इस फिल्म में सलमान, कैटरीना के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में इमरान ने नेगेटिव किरदार निभाया है. टाइगर 3 में हमें सलमान और कैटरीना के साथ इमरान के एक्शन सीन भी देखने को मिल रहे हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ”टाइगर 3” हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई है।