मुंबई : (Mumbai) बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Bollywood superstar Salman Khan) अब अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं। ‘सिकंदर’ की ठीक-ठाक सफलता के बाद अब दर्शकों की निगाहें इस फिल्म पर टिकी हैं। निर्माता भी लगातार फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं, जिससे प्रशंसकों का उत्साह बढ़ता रहता है। हालांकि, अब जो खबर सामने आई है, वह फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है, क्योंकि फिल्म के इंतजार की घड़ियां अब और लंबी हो सकती हैं।
‘बैटल ऑफ गलवान’ की रिलीज में होगा बदलाव
अपूर्व लाखिया के निर्देशन (directed by Apoorva Lakhia) में बन रही इस फिल्म को जनवरी 2026 में रिलीज किए जाने की चर्चा थी, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अब संभव नहीं लग रहा है। सूत्रों के अनुसार, “जनवरी में रिलीज मुमकिन नहीं होगी, लेकिन जून में रिलीज को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। टीम यह भी देख रही है कि जुलाई या अगस्त में कोई बेहतर रिलीज डेट मिल सके।”
‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी और कास्ट
यह फिल्म 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुए युद्ध पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह, अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया, सिद्धार्थ मूली, विपिन भारद्वाज, जेन शॉ, हीरा सोहल, हर्षिल शाह और अभिश्री सेन (Chitrangada Singh, Abhilash Chaudhary, Ankur Bhatia, Siddharth Muli, Vipin Bhardwaj, Jen Shaw, Hira Sohal, Harshil Shah, and Abhishree Sen) जैसे कलाकार नजर आएंगे। वहीं, काम की बात करें तो सलमान इस समय टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।



