Mumbai : सलमान खान ने बदला अपना लुक, साजन सिंह ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं

0
257

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Bollywood superstar Salman Khan)ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। हाल ही में उनके ‘रेस 3’ के को-स्टार साजन सिंह(‘Race 3’ co-star Sajan Singh) ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें सलमान खान भी नजर आ रहे हैं। सलमान खान का ये अवतार देख फैंस अवाक रह गए। 59 साल की उम्र में सलमान खान में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल। फैंस भाईजान के इस नए लुक की तारीफ कर रहे है।

वायरल हो रही तस्वीरों में सलमान साजन और उनके परिवार के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में पोज देते नजर आ रहे हैं। उनका सिंपल लेकिन आकर्षक लुक चर्चा का विषय बन गया है, खासकर उनकी फिजिक की वजह से। ‘सिकंदर'(‘Sikander’) के बाद मेकओवर नेटिज़न्स के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है। सलमान के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैन्स हैरान हैं और उनकी डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं। फोटोज में सलमान खान टोंड फिजिक में नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा भी पहले से काफी स्लिम नजर आ रहा है। इसके साथ ही उनका नया हेयरकट भी उन पर सूट कर रहा है। फैन्स इन फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं।

सलमान खान के ट्रांसफॉर्मेशन ने उनकी अपकमिंग वॉर ड्रामा को लेकर चर्चा को और बढ़ा दिया है। वे इसके लिए कमर कस रहे हैं। कहा जा रहा है कि गलवान घाटी पर एक देशभक्ति फिल्म बनेगी। यह फिल्म असल जिंदगी के आर्मी ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू (real-life army officer Colonel Bikumalla Santosh Babu) पर आधारित होगी। सलमान के लिए यह किरदार सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाला है। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में अब तक ऐसा रोल नहीं निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया (directed by Apoorva Lakhia)कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।