Mumbai : महाराष्ट्र के बीड़ जिले में डीजल से भरे टैंकर में विस्फोट के बाद लगी आग

0
22

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के बीड़ जिले में धुले-सोलापुर हाइवे (Dhule-Solapur Highway) पर कोलवाड़ी फाटा के पास मंजरसुंबा घाट इलाके में शुक्रवार को एक डीजल टैंकर में अचानक विस्फोट होने के बाद आग लग गई है। इस घटना में टैंकर के चालक और क्लीनर का पता नहीं चल पा रहा है। इस घटना के बाद धुले-सोलापुर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम को मंजरसुंबा इलाके (Manjarsumba area) में धुले-सोलापुर हाईवे पर पेट्रोल पंप पर डीजल ले जा रहा डीजल टैंकर में अचानक आग लग गई, इसके बाद टैंकर में विस्फोट हो गया। इसके बाद टैंकर में भरा डीजल हाईवे पर फैल गया। जिससे पूरा हाईवे टैंकर सहित आग की चपेट में आ गया और सडक़ के आसपास के पेड़ पौधों में भी आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और धुले -सोलापुर हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है। स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।