मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के पुणे जिले के खरडी इलाके (Khardi area of Pune district of Maharashtra) में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने रविवार को तड़के छापा मारकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट (NCP-SP) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch of Pune Police) द्वारा की गई छापेमारी में मौके पर ड्रग्स, हुक्का और शराब जब्त की गई है। पुणे पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों की चिकित्सीय परीक्षण कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार पुणे खरडी इलाके (Pune Khardi area) में स्थित एक बिल्डिंग के बंद कमरे में शनिवार को देर रात से रेव पार्टी चल रही थी। इसकी सूचना मिलते ही पुणे क्राइम ब्रांच की पुलिस ने रविवार को तड़के बंद फ्लैट में छापा और वहां से राकांपा एसपी के नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर (NCP SP leader Eknath Khadse’s son-in-law Pranjal Khewalkar) सहित छह लोग रेव पार्टी में व्यस्त थे । पुलिस इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रांजल खेवलकर (Pranjal Khewalkar) राकांपा एसपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद हैं और प्रांजल खेवलकर राकांपा एसपी की प्रवक्ता रोहिणी खडसे के पति भी हैं। इसलिए इस मामले को लेकर राजनीतिक चर्चा गरमा गई है। राकांपा नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि अब तक उनके पास इस संबंध कोई अधिकृत जानकारी नहीं है। अगर पुलिस की कार्रवाई सही तरीके से की गई होगी, तो वे इस कार्रवाई का समर्थन करेंगे।
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन (Maharashtra Minister Girish Mahajan) ने कहा कि अगर इतने बड़े नेता का दामाद रेव पार्टी में पकड़ा जाता है, तो मामले की गहन छानबीन जरुरी है। शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राऊत (Shiv Sena UBT spokesperson Sanjay Raut) ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव के तहत की गई है। इसका कारण एकनाथ खडसे का राज्य सरकार की कमियों को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी।