spot_img

Mumbai : पुणे हवाईअड्डे पर एक किलो सोना के साथ एक यात्री गिरफ्तार

मुंबई : (Mumbai) पुणे एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क (कस्टम) की टीम ने 1088.30 ग्राम सोना के साथ दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है। इस मामले की छानबीन कस्टम विभाग की टीम कर रही है।

कस्टम सूत्रों ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर दुबई से सोना लेकर एक शख्स के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर बुधवार रात को पुणे एयरपोर्ट पर निगरानी रखी गई थी। उस दौरान दुबई से आया एक व्यक्ति बेहद संदिग्ध लग रहा था। उस व्यक्ति के सामान की कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग में 1088.30 ग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 78 लाख 1 हजार 43 रुपये आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles