spot_img
HomelatestMUMBAI : नरेंद्र मोदी की मुंबई यात्रा -सर्कल 6 से सवा सौ...

MUMBAI : नरेंद्र मोदी की मुंबई यात्रा –
सर्कल 6 से सवा सौ पुलिस तैनाती के लिए

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई आ रहे हैं। उनकी सभा ‘बीकेसी’ के ‘एमएमआरडीए’ मैदान में होगी । उस पृष्ठभूमि पर, 18 जनवरी से मुंबई में पुलिस की सख्त बंदोबस्त होगा । तक़रीबन 50,000 पुलिस बल में से आधा बल सुरक्षा के लिए होगा। इसके लिए 18 जनवरी से विभिन्न सर्किलों से पुलिस की तैनाती की जा रही है। इसके तहत सर्किल छह में 122 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे पर हैं। यहां करीब 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जहां प्रधानमंत्री आ रहे हैं, उस कार्यक्रम में करीब 75 हजार लोगों के आने की उम्मीद है और इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पूर्वी क्षेत्रीय पुलिस मंडल के सर्किल 6 में चेंबूर, आरसीएफ, तिलक नगर, नेहरू नगर, मानखुर्द, देवनार, गोवंडी, शिवाजी नगर, ट्रॉम्बे आदि थानों से यह पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 12 निरीक्षक, 18 सहायक निरीक्षक, 5 महिला सहायक पुलिस निरीक्षक सहित 62 कॉन्स्टेबल और 25 महिला कॉन्स्टेबल 18 जनवरी से वेस्ट सर्किल 8 में भेजा जाएगा।

नागपुर में साढ़े तीन हजार पुलिस तैनात – नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और नागपुर पुलिस मोदी के दौरे को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कमर कस चुकी है। बताया गया कि नागपुर में साढ़े तीन हजार पुलिस कर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जानकारी दी है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जवान उनकी मदद कर रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर