मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड की मशहूर कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रेंचाइजी (Bollywood’s popular courtroom comedy-drama franchise) की तीसरी किस्त ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाने और सोचने पर मजबूर करने का काम किया है। आज बुधवार, महानवमी के मौके पर फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
पहले ही दिन फिल्म ने दमदार शुरुआत करते हुए 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में इसका कलेक्शन कुल 74 करोड़ रुपये रहा। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ सोमवार को 11वें फिल्म ने 2.75 करोड़की कमाई की। मंगलवार को 12वें दिन इसने 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं रिलीज़ के 13वें दिन बुधवार को फिल्म ने 3.54 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 100.54 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। साल 2025 में यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह 10वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जो इस बात का सबूत है कि दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता कितनी अधिक है।
सुभाष कपूर के निर्देशन (Directed by Subhash Kapoor) में बनी इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने दर्शकों को लुभाया है। उनके बीच की टकरार और मजेदार बहसें फिल्म की जान मानी जा रही हैं। इनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर (Saurabh Shukla, Amrita Rao, Huma Qureshi, Gajraj Rao, Seema Biswas, and Ram Kapoor) जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ की सफलता ने यह साफ कर दिया है कि दर्शक इस फ्रेंचाइजी से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्म समीक्षक भी मान रहे हैं कि मजबूत कहानी, चुटीले डायलॉग और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे एक बार फिर दर्शकों का फेवरिट बना दिया है।