Mumbai : पंजाब नैशनल बैंक कार्यालय में होम लोन एक्सपो का आयोजन

0
204

मुंबई : (Mumbai) पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank) के अंचल कार्यालय मुंबई के अंचलाधीन कार्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से 7 और 8 फरवरी को स्काउट बैंक्वेट हॉल, स्वातंत्र्यवीर सावरकर मार्ग, शिवाजी पार्क, दादर (पश्चिम) ,मुंबई में सुबह 10 बजे से होम लोन एक्सपो का आयोजन किया गया।

दो दिवसीय आयोजित एक्सपो का शुभारंभ दिनांक 07.02.2025 को विमला आर , (आई ए एस ) प्रोजेक्ट डाइरेक्टर , समग्र शिक्षा , महाराष्ट्र शासन द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस खास अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा इस तरह की प्रदर्शनी से सामान्य नागरिकों तक बैंक की योजनाओं की जानकारी पहुंचने में सहायता मिलती हैं।

होम लोन एक्सपो के दूसरे दिन दिनांक 08.02.2025 को मुख्य अतिथि के तौर पर भूषण गगरानी, आयुक्त, बृहन्मुंबई महानगरपालिका एवं डी के जैन, मुख्य वित्तीय अधिकारी, प्रधान कार्यालय से उपस्थित थे। इस खास अवसर पर भूषण जी ने अपने वक्तव्य में पीएनबी के आयोजन को सराहा और भविष्य में कारोबार वृद्धि की शुभकामनाएं दी।

प्रधान कार्यालय की तरफ से उपस्थित मुख्य वित्तीय अधिकारी डी के जैन ने बताया की बैंक द्वारा लगभग 130 शहरों में इस तरह के आयोजन एक साथ किए जा रहे हैं जिससे बैंक में व्यापार वृद्धि के साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंक द्वारा त्वरित ऋण प्रदान किया जा सके। उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने घर के सपनों को साकार बनाएं।

इस एक्सपो में तुरंत हाउसिंग ऋण और सोलर ऋण स्वीकृत किए जाने की व्यवस्था की गई है। उक्त होम लोन एक्सपो में शहर के प्रमुख बिल्डर एवं सोलर प्रोजेक्ट डीलरों की स्टाल लगाई गई और इस खास अवसर पर पी एन बी द्वारा ग्राहकों को त्वरित ऋण की सुविधा संस्वीकृति पत्र प्रदान कर दी गई। यह अवसर मुंबई वासियों को देश के किसी भी हिस्से में घर को सुगम बनाने हेतु तथा अपने घर का सपना साकार करने का एक सुनहरा अवसर है।

उक्त एक्सपो के दौरान फिरोज हसनैन, अंचल प्रबंधक महोदय ने उपस्थित ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे अपने परिचितों को भी पंजाब नैशनल बैंक से जोड़े और उन्हें पीएनबी की योजनाओं के विषय में अवगत कराएं।

इस कार्यक्रम में मुंबई शहर, मुंबई पश्चिम एवं मंडल कार्यालय ठाणे के मंडल प्रमुख एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी सहभागी हुए हैं।