Thursday, December 7, 2023
Homecrime newsMumbai : चार बदमाश गिरफ्तार, लाखों का माल जप्त

Mumbai : चार बदमाश गिरफ्तार, लाखों का माल जप्त

मुंबई : वसई के नायगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने जबरन चोरी व रिक्शा चोरी करने के मामले में 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमे दो चोर सगे भाई है। इनकी गिरफ्तारी से 8 मामलो का खुलासा हुआ है और इनके पास से 2 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया है।यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले व एसीपी पद्म बड़े के मार्गदर्शन में नायगांव थाने के सीनियर पी.आई.रमेश भामे व अपराध पी.आई.सागर टिलेकर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रोशन देवरे व गणेश केकान की टीम ने की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नायगांव थाने में जबरन मोबाइल छिनैती व रिक्शा चोरी के अपराध दर्ज किए गए थे।दो अलग-अलग दिनांक को घटना घटी थी।दोनो मामले में नायगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392 व 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपराधों की जांच करके आरोपी आकाश बन्सी जैसवाल (23),रहीम सलीम खान (20),अकुंश रंगनाथ सजने (25) और अनंत रंगनाथ सजने (23) को हिरासत में लिया। आरोपियों ने नायगांव पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड पर 8 अपराध करना स्वीकार किया है। इनके पास से नकदी रिक्शा,मोबाइल और अन्य सहित कुल मिलाकर 2,46,200 रुपये का माल बरामद किया गया है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर