Mumbai : फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ का इमोशंस से भरा गाना ‘दिल का क्या’ हुआ रिलीज

0
48

मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री सारा अली खान (Actress Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों (‘ upcoming film ‘Metro… In Dinon’.) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर पेश किया था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी। अब फिल्म का नया गाना ‘दिल का क्या(‘ new song ‘Dil Ka Kya’)भी रिलीज कर दिया गया है। इस दिल को छू लेने वाले गाने को राघव चैतन्य ने अपनी मधुर (sung by Raghav Chaitanya) आवाज में गाया है, जबकि इसके बोल अनुराग शर्मा (written by Anurag Sharma) ने लिखे हैं।

फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ का निर्देशन कर रहे हैं मशहूर फिल्ममेकर अनुराग बसु (famous filmmaker, Anurag Basu) जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार (produced by Bhushan Kumar) ने किया है। इस फिल्म में पहली बार सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, और पंकज त्रिपाठी (Anupam Kher, Neena Gupta, and Pankaj Tripathi) जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। साथ ही कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, शाश्वत चटर्जी, केके मेनन, शालीन भनोट और राहुल बोस (Konkana Sen Sharma, Ali Fazal, Fatima Sana Shaikh, Shashwat Chatterjee, KK Menon, Shaleen Bhanot and Rahul Bose) जैसे अनुभवी कलाकार भी फिल्म की स्टारकास्ट का हिस्सा हैं।